दिल्ली टाॅप पर
वहीं अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली लगातार 2 जीत के साथ रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर काबिज है। दिल्ली +1.100 रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर है। इनके बाद राजस्थान भी लगातार 2 जीत के साथ +0.615 रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब- 3 मैच में 1 जीत के साथ +1.498 रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर
मुंबई इंडियंस- 2 मैच में एक जीत के साथ +0.993 रन रेट के आधार पर चाैथे स्थान पर
केकेआर- 2 मैचों में 1 जीत के साथ -0.767 की रन रेट के आधार पर पांचवें स्थान पर
सीएसके- 3 मैचों में एक जीत के साथ -0.840 की रन रेट के आधार पर छठे स्थान पर
आरसीबी- 2 मैच में एक जीत के साथ -2.175 की रन रेट के आधार पर 7वें स्थान पर
हैदराबाद- लगातार 2 मैचों में मिली हार के साथ -0.730 की रन रेट के आधार पर आखिरी पायदान पर
मोहम्मद शमी के पास पर्पल कैप
वहीं पर्पल कैप की बात करें तो अभी किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है। शमी ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में 3 ,जबकि आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में 1 विकेट हासिल किया। इसके बाद राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में 3 विकेट लिए थे।
ऑरेंज कैप पर राहुल का कब्जा
वहीं ऑरेंज कैप पर कब्जा आईपीएल सीजन-13 का पहला शतक जमाने वाले पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने किया हुआ है। राहुल ने अभी तक खेले 3 मैचों में 156.34 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बना लिए हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब के ही मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 170.00 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं।
संजू सैमसन ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
वहीं अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का करिश्मा राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने किया है। संजू ने महज 2 मैचों में 16 छक्के लगा दिए हैं। दूसरे नंबर पर मंयक अग्रवाल हैं, जिसनके नाम 11 छक्के दर्ज हैं।
Reviewed by square daily updates
on
September 29, 2020
Rating:




No comments: