IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स में अब नहीं होगी सुरेश रैना की वापसी, टीम ने हटा दिया है नाम!

  

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के उप-कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) सीजन की शुरुआत से पहले ही यूएई से भारत वापस लौट आए थे






इस बार फैंस मिस्टर आईपीएल को काफी मिस कर रहे हैं. आईपीएल का किंग कहे जाने वाले सुरेश रैना निजी कारणों का हवाला देते हुए सीजन की शुरुआत से पहले ही भारत लौट आए थे.रैना के वापस आने के बाद से ही उनकी टीम में वापसी को लेकर चर्चा चल रही थी. खुद सुरेश रैना ने कहा था कि वह कभी भी वापसी कर सकते हैं. हालांकि अब नहीं लगता कि टीम में वह वापस शामिल होने वाले हैं.
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट पर से सुरेश रैना का नाम हटा दिया गया है. टीम के सेक्शन सभी खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन वहां रैना का नाम गायब है. इससे यह तो तय हो गया कि रैना इस सीजन में वापसी नहीं करने वाले हैं. शुक्रवार को चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रैना की वापसी की मांग कर रहे थे.इससे पहले रैना ने CSK को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर अनफॉलो कर दिया है. खबरों के मुताबिक रैना ने शनिवार से CSK को फॉलो करना बंद कर दिया था. (IPL)

रैना ने शनिवार को एक ट्वीट किया जहां वो वैष्णो देवी में दिख रहे हैं. पिछले किुछ दिनों से रैना लगातार कश्मीर में ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वह पिछले लंबे समय से कश्मीर में समय बिता रहे हैं. 



आईपीएल 2020 सबके लिए भले ही अच्छा हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की बात करे तो ये साल उनके और उनके  फैंस के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है। पहले चेन्नई सुपर किंग्स में खिलाड़ियो का कोरोना पॉजिटिव होना उसके बाद सुरेश रैना का भारत वापसी आना फिर अंबाती रायडू का चोटिल होना इन सबके कारण चेन्नई सुपर किंग्स को एक के बाद एक झटके लगे हैं।इन सबके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और उनके फैंस के लिए एक और बुरी खबर आ रही हैं दरअसल रैना के वापस आने के बाद से ही उनकी टीम में वापसी को लेकर चर्चा चल रही थी खुद सुरेश रैना ने कहा था कि वह कभी भी वापसी कर सकते हैं हालांकि अब नहीं लगता कि टीम में वह वापस शामिल होने वाले हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट पर से सुरेश रैना का नाम हटा दिया गया है। टीम के सेक्शन सभी खिलाड़ियों का नाम हैं लेकिन वहां रैना का नाम गायब है इससे यह तो तय हो गया कि रैना इस सीजन में वापसी नहीं करने वाले हैं। शुक्रवार को चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रैना की वापसी की मांग कर रहे थे। 

आईपीएल 2020 के शुरु होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स से अपना नाम वापस लेकर फैंस व फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका देने वाले चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट पर से सुरेश रैना का नाम हटा दिया गया है। 

टीम के सेक्शन सभी खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन वहां रैना का नाम गायब है। इससे यह तो तय हो गया कि रैना इस सीजन में वापसी नहीं करने वाले हैं। शुक्रवार को चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रैना की वापसी की मांग कर रहे थे। 




गौरतलब है कि आईपीएल 2020 से निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस लेकर सुरेश रैना ने प्रशंसकों के साथ ही क्रिकेट जगत को हैरत में डाल दिया था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आईपीएल टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार थे और चेन्नई में टीम के लिए लगाए गए एक हफ्ते के कैम्प में उन्होंने हिस्सा भी लिया था। वे टीम के अन्य सदस्यों के साथ यूएई आए थे, लेकिन सीएसके कैम्प में कोरोना पॉजिटिव के 13 मामले सामने आने के बाद वे भारत लौट गए।

इसके बाद भी उप-कप्तान ने वापसी के दरवाजे खोल रखे थे और कहा था कि अगर हालात बेहतर हुए तो वे वापसी कर सकते हैं। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की वेबसाइट से रैना का नाम हटने के बाद यह कन्फर्म हो गया है कि वे अब टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे।

लेकिन फ्रेंचाइजी ने रैना का रिप्लेसमेंट नहीं लिया, जिसके चलते लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि रैना टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब सीएसके ने मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना का नाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है।

वहीं, रैना ने शनिवार को, चेन्नई सुपर किंग्स को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया। शुक्रवार को चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद, सोशल मीडिया पर रैना की वापसी की मांग दुबारा ट्रेंड करने लगी थी। खबरों के मुताबिक, इसी सोशल मीडिया कैम्पेनिंग से परेशान होकर रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया।




IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स में अब नहीं होगी सुरेश रैना की वापसी, टीम ने हटा दिया है नाम! IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स में अब नहीं होगी सुरेश रैना की वापसी, टीम ने हटा दिया है नाम! Reviewed by square daily updates on September 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.
User-Agent: * Allow: /ads/preferences/ Allow: /gpt/ Allow: /pagead/show_ads.js Allow: /pagead/js/adsbygoogle.js Allow: /pagead/js/*/show_ads_impl.js Allow: /static/glade.js Allow: /static/glade/ Allow: /tag/js/ Disallow: / Noindex: /